सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कोटपूतली थाने पर पहुंच गए आज सैकड़ों लोग, जानिए क्या है पूरा मामला...


खबर चक्र, कोटपूतली। शहर के बडाबास मोहल्ले से शुक्रवार शाम अपने दोस्तों के साथ जाने की बात कहकर घर से निकले युवक की संदिग्ध मृत्यु का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। शनिवार को परिजनों ने कोटपूतली थाने में युवक की हत्या की आशंका जताते हुए दोस्तों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया था, साथ ही पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद ही परिजनों ने बीडीएम अस्पताल की मोर्चरी से मृतक 20 वर्षीय विकास का शव उठाया था। लेकिन अब परिजन व सैकड़ों वार्ड वासियों ने थाने पर पहुंचकर घेराव कर दिया है। मौके पर पूर्व विधायक व पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना व भाजपा नेता मुकेश गोयल भी मौजूद है। जानिए क्या है पूरा मामला...

परिजनों के बताए अनुसार मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने शनिवार देर शाम तीन आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन थोड़ी देर बाद ही एक आरोपी को छोड़ दिया गया। जबकि परिजनों का आरोप है कि छोड़ा गया आरोपी ही मुख्य आरोपी है। जिससे आक्रोशित परिजन व वार्ड वासियों ने थाने पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की व आरोपियों को पकड़ने की मांग की। मौके पर पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना व भाजपा नेता मुकेश गोयल व जनता दल के रामनिवास मौजूद भी मौजूद हैं। 

आपको बता दें कि मृतक विकास परिवार में पांच बहनों का इकलौता भाई था। परिवार जनों ने आरोप लगाया है कि विकास के शरीर पर जगह- जगह चोट के निशान थे, साथ ही छाती व बाजू पर रस्सीनुमा चीज से बांधे जाने के निशान थे। ऐसे ही निशान पैरों पर पंजों से ऊपर देखे गए थे। 

हालांकि कोटपूतली थाना पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया है, साथ ही गहनता से छानबीन कर रही है। थाना अधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि पूछताछ की जा रही है, साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एचबी मसाला ने बढ़ाया उत्पादन, नया प्लांट शुरू

खब़र चक्र, कोटपूतली। गुरूवार को कोटपुतली के चानचकी रोड स्थित एचबी मसाला के नवनिर्मित प्लांट का उद्घाटन टोरडा से पधारे महंत मंगल दास महाराज ने फीता काटकर किया।  इस अवसर पर रामधनी दास महाराज, सुभाष दास महाराज, दादूजी महाराज, व बलदास महाराज सहित अन्य संत- महाराज उपस्थित रहे। एचबी मसाला के निर्माता- निदेशक बृजेश कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि नवनिर्मित प्लांट से अब 4 टन मसालों का उत्पादन प्रति घंटे किया जा सकेगा। प्लांट की उत्पादन क्षमता बढ़ने से अब देश के विभिन्न हिस्सों में एचबी मसाला के उत्पाद उपलब्ध हो सकेंगे। उल्लेखनीय है कि एचबी मसाला अपने उत्तम क्वालिटी की हल्दी व मिर्च के लिए फेमस रहा है। बढ़िया क्वालिटी की हल्दी और मिर्च उपलब्ध कराने के साथ ही एचबी मसाला ने कोटपुतली सहित आसपास की तहसीलों में तेजी से ब्रांड नेम स्थापित कर लिया है। गुरूवार को आयोजित समारोह में शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उद्घाटन से पूर्व एचबी मसाला के निर्माता बृजेश कुमार व हरिराम के द्वारा पूजन व हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आगंतुकों के लिए उचित जलपान की व्यवस्था का प्रबंध भी रहा।

व्हाट्सएप ग्रुप दे रहा कर्मयोगी बनने का संदेश...एक बार जरूर पढ़े

खबर चक्र । जी हां सही पढ़ा आपने। 'कर्मयोगी'... यही नाम दिया है अपने कर्म को बहरोड़ के युवाओं ने। अब ये कर्मयोगी अपने नित्य कर्म की भांति ही प्रतिदिन बहरोड़ के खेल स्टेडियम को स्वच्छ व सुंदर बनाने में जुटे हैं। ... चलिए अब आपको पूरी जानकारी देते हैं। अलवर जिले का बहरोड़ उपखंड, जो राजनीतिक व प्रशासनिक शिथिलता के चलते आपराधिक आवरण ओढ़ने पर आमदा है। इसी बीच बहरोड के कुछ युवाओं ने अपने शहर को आपराधिक गिरफ्त से बचाने के लिए ' हम हिंदुस्तानी -नई सोच' नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। इस ग्रुप में बहरोड़ के प्रशासनिक, राजनीतिक व सामाजिक प्रतिष्ठा से जुड़े व्यक्तियों को जोड़ने के साथ ही आम जन को जोड़ा जा रहा है। ग्रुप का उद्देश्य युवाओं में अपराध की भावना खत्म कर उन्हें घर, परिवार, समाज और देश से जोड़ते हुए 'कर्मयोगी' बनाना है। कर्मयोगी कौन? ग्रुप के एडमिन संजय हिंदुस्तानी के अनुसार वह प्रत्येक व्यक्ति कर्मयोगी है जो राष्ट्रीय व समाज हित में स्वेच्छा से व निस्वार्थ भाव से प्रतिदिन अपना योगदान देता है। हम सर्वप्रथम अपने शहर के नागरिकों से कर्मयोगी बन अपने शहर

सर्दियों में मेथी है गुणकारी, पढ़िए कितना करती है फायदा

मेथी की पैदावार सबसे ज्यादा सर्दियों में होती है और खाया भी इसी मौसम में जाता है। मेथी की पत्तियां, हरी पत्तेदार सब्जियों में से एक हैं। मेथी की पत्तियों को दाल, सब्जी और पराठे के रूप में खाया जा सकता है। मेथी की पत्तियां ना सिर्फ आपके खाने का जाएगा बढ़ाती हैं बल्कि सर्दियों में आपको अच्छी सेहत भी प्रदान करती हैं। मेथी के पत्ते खाने के फायदे मेथी के पत्तों में कई ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं जिनके सेवन से कई बीमारियों से बचाव होता है, साथ ही यहां विभिन्न प्रकार के समस्याओं को दूर करने में भी मददगार है। हृदय रोगों में लाभकारी मेथी के पत्तियों में गैलेक्टोमैनन की उपस्थिति के कारण यह हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसमें पोटेशियम भी पाया जाता है जो हृदय गति और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करने के लिए सोडियम की क्रिया का मुकाबला करती है। डायबिटीज में है रामबाण मेथी में मौजूद प्राकृतिक घुलनशील फाइबर गैलेक्टोमैनन खून में शुगर के अवशोषण की दर को धीमा कर देता है। इसमें इंसुलिन के उत्पादन को प्रेरित करने के लिए जिम्मेदार अमीनो एसिड भी