सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एचबी मसाला ने बढ़ाया उत्पादन, नया प्लांट शुरू

खब़र चक्र, कोटपूतली। गुरूवार को कोटपुतली के चानचकी रोड स्थित एचबी मसाला के नवनिर्मित प्लांट का उद्घाटन टोरडा से पधारे महंत मंगल दास महाराज ने फीता काटकर किया।  इस अवसर पर रामधनी दास महाराज, सुभाष दास महाराज, दादूजी महाराज, व बलदास महाराज सहित अन्य संत- महाराज उपस्थित रहे। एचबी मसाला के निर्माता- निदेशक बृजेश कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि नवनिर्मित प्लांट से अब 4 टन मसालों का उत्पादन प्रति घंटे किया जा सकेगा। प्लांट की उत्पादन क्षमता बढ़ने से अब देश के विभिन्न हिस्सों में एचबी मसाला के उत्पाद उपलब्ध हो सकेंगे। उल्लेखनीय है कि एचबी मसाला अपने उत्तम क्वालिटी की हल्दी व मिर्च के लिए फेमस रहा है। बढ़िया क्वालिटी की हल्दी और मिर्च उपलब्ध कराने के साथ ही एचबी मसाला ने कोटपुतली सहित आसपास की तहसीलों में तेजी से ब्रांड नेम स्थापित कर लिया है। गुरूवार को आयोजित समारोह में शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उद्घाटन से पूर्व एचबी मसाला के निर्माता बृजेश कुमार व हरिराम के द्वारा पूजन व हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आगंतुकों के लिए उचित जलपान की व्यवस्था का प्रबंध भी रहा।