न्यूज़ चक्र, कोटकासिम (जगमाल प्रजापति)। तहसील के तिगावा गांव में आज योगी बाबा भृतहरी की मूर्ति स्थापना व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इससे पहले गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई और भजन कीर्तन का कार्यक्रम हुआ। आज आयोजित भंडारे में कोटकासिम, तिगावा, बीबीरानी व आसपास के क्षेत्रों से भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर सांस्कृतिक व भजन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। बाहर से आए कलाकार मनोज, दीपा चौधरी व रचना तिवारी ने कार्यक्रम प्रस्तुतियां दीं।
इस अवसर पर जय प्रकाश सेठ बैंगलोर, ईश्वर सिंह सिकंदरपुर, छोटे लाल, दयानंद गुडगांव व ग्रामवासियों ने व्यवस्थाएं संभाली व आगुंतकों का स्वागत किया।